![](https://maharajganjtimes.com/uploads/1704215820.jpg)
भारत में ट्रक चालकों के हड़ताल से नेपाल के कई पेट्रोल पम्प बंद, रसोई गैस की भी किल्लत
नेपाल के कई शहरों में पेट्रोल पम्प ड्राई, एलपीजी गैस की भरी किल्लत शुरू
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- मोटर परिवहन अधिनियम के विरोध में ट्रक व बस चालकों के हड़ताल से नेपाल में डीजल व पेट्रोल के अलावा रसोई गैस की भारी किल्लत शुरू हो गई है। सोमवार से एक भी पेट्रोलियम टैंकर नेपाल नही जा पाया है। जबकि औसतन हर दिन तीस से चालीस पेट्रोलियम टैंकर भारत से ईंधन लेकर नेपाल पहुंचते हैं। भारतीय क्षेत्र में देश व्यापी हड़ताल से नेपाल के कई पेट्रोल पम्प ईंधन के अभाव में बंद हो गए हैं। डीजल व पेट्रोल के लिए नेपाली पम्प पर भारी संख्या में वाहन पहुंच रहे हैं। इससे जाम जैसी स्थिति वहां के पेट्रोल पंपों पर बन रही है। भारत में मोटर परिवहन अधिनियम के नए कानून को लेकर भारी विरोध है। पिछले दो दिन से रोडवेज की बस का संचालन ठप है। ट्रक यूनियन के हड़ताल से हाइवे पर बड़े वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप है। देश के अंतिम छोर पर बसे महराजगंज जिले के कई पेट्रोल पंप पर डीजल पेट्रोल खत्म हो गया है। इस हड़ताल का असर पड़ोसी मुल्क नेपाल में भी दिखने लगा है। ट्रक व बस यूनियन के हड़ताल से नेपाली टैंकर चालको ने भारत में लोडिंग रोक दी है। भारत मे हड़ताल शुरू होते ही नेपाल में डीजल पेट्रोल की किल्लत शुरू हो गयी है। स्थिति यह है को इंडो नेपाल बार्डर के अंतर्राष्ट्रीय प्रवेश द्वार सोनौली में यात्रियों को आने जाने के लिए बस नही मिल रही है। इससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग अपने गन्तव्य तक पहुचने के लिए छोटी वाहनों में जा रहे हैं। इसके लिए कार चालक भाड़ा तिगुना वसूल रहे हैं। मंगलवार दूसरे दिन बीमार लोगों को हॉस्पिटल पहुंचने में सबसे ज्यादा समस्या हुई।
भारत में ट्रकों के पहिये रुकते ही पड़ोसी देश नेपाल के कई पेट्रोल पम्प खाली हो गए। मंगलवार की भारतीय सीमा से सटे नेपाल के भैरहवा में कई पेट्रोल पंप बन्द हो गए। नेपाल ऑयल कारपोरेशन के कई पेट्रोल पम्प पर ईंधन समाप्त हो जाने से डीजल पेट्रोल के लिए मारामारी शुरू हो गई है। नेपाल के कई शहरों में रसोई गैस की भारी किल्लत शुरू होने से कालाबाज़ारी बढ़ने के असार बन गए हैं।
टैंकर संचालक सोनौली गुडडू सिंह ने बताया कि भारत मे चालकों की हड़ताल के कारण नेपाली टैंकर चालक रविवार से ईंधन लेने नही गए हैं ।उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 30 से 40 टैंकर ईंधन डीजल पेट्रोल और गैस के वाहन नेपाल जाते थे। वह हड़ताल शुरू होने के बाद नही आए हैं।
यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची